जय श्री कॉलेज द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी समारोह का कल सिमकनी मैदान में भब्य आयोजन किया गया .जिसमे अल्मोड़ा कैंपस से मिस फ्रेशर कुमारी कचना बिष्ट , एवं मिस्टर फ्रेसर मेर रवि सिंह एवं बिंता कैंपस से मिस्टर फ्रेसर नंदन और मिस फ्रेसर कुमारी दिव्या बनी वही कार्यक्रम में चार चांद उत्तराखंड की मधुर आवाज माया उपाध्याय ने लगा दिए , जय श्री कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं अल्मोड़ा हब की टीम ने सुंदर सास्कृतिक कर्यक्रम एवं नाट्य कलाओं से लोगों का मन मोह लिया में जय श्री कॉलेज बिंता के प्रबंधक श्री दिवाकर जोशी जी जो कि जज की भूमिका में भी रहे , एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट श्री राजीव जी का एवं अल्मोड़ा कैंपस के सीईओ प्रमोद जोशी जी जो कि कार्यक्रम के प्रमुख संचालक रहे , डायरेक्टर श्री प्रभाकर जोशी जी जो कि मुख्य एंकर की भूमिका में भी रहे , एवं प्रिन्सिपसल श्रीमती चम्पा कनवाल जी जो कि जज की भूमिका में भी रहे, एडमिन, श्रीमती मंजू बोरा जी जो कि कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रमुखता से रहे , मेडिकल हेड श्रीमती पारुल नेगी जी एवं पंकज चन्याल जी , एवं मैनेजमेंट हेड श्री आशीष जोशी जी , कार्यक्रम हेड मैक्रोबाइलॉजिस्ट श्री निरंजन तिवारी जी , मार्केटिंग हेड श्री मनीष जोशी जी , एवं फेकल्टी श्री राजीव सांगा जी(जो कि जज की भूमिका में भी रहे) ,श्री कृष्णा कुमार जी , श्री ऐठानी जी, चंद्रा जी, शिवानी जोशी जी, ज्योति मैडम, सुनीता मैडम बिंता, संजय सर् बिंता , राजेन्द्र प्रसाद जी , चोधरी जी, कनवाल जी, प्रमोद सिंह नेगी जी, एवं समस्त जय श्री परिवार के सदस्यों को सादर धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी की कठिन परिश्रम और बेहतर मैनेजमेंट के सहारे जय श्री परिवार ने अपना यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया , में आप सभी जय श्री परिवार के सदस्यों का इसके लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
वही अल्मोड़ा हब की पूरी टीम के सांथ सांथ विशेष रूप से अल्मोड़ा हब के प्रबंधक श्री राहुल खोलिया जी , सचिव विपुल जी,प्रांजलि भट्ट एवं कोरियो ग्राफर मेरे दो छोटे भाई जिन्होंने बेहतरीन केट वॉक की प्रस्तुति तैयार की एवं द सेडो के सस्थास्पक प्रोफेसर श्री नीरज पांगती जी का भी विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपकी बेहतरीन एंकरिंग ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए आपका तहे दिल से सादर धन्यवाद, एवं जज के रूप में अल्मोड़ा की फेमस एंकर विभु कृष्ण जी, एवं मिस अल्मोड़ा रही कुमारी महिमा चौधरी जी का एवं समस्त कार्यक्रम को संपन्न करने पहुचे जनता एवं कर्यक्रम में प्रमुखता पूर्वक अपनी भागीदारी देने पहुचे सभी कलाकर बन्धुओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि आप सभी की सहयोग से जय श्री कॉलेज अपने फ्रेशर पार्टी एवं टेलेंट हंट 2018 को सुनियोजित तरीके से सम्पन्न कराने में सफल रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माननीय प्रदीप टम्टा जी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में माननीय पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक जी उपस्थित रहे , दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के सांथ सांथ मेरे पिता श्री जनार्दन जोशी जी एवं माता जी श्रीमती खष्टी जोशी (जय श्री )ने किया , में अपने माता पिता को वंदन करना चाहता हु जिन्होंने मुझे ऐसे संस्कार दिए जिनकी बदौलत आज में शिक्षा, स्वास्थ्य, ओर रोजगार , के जरिये अपने जय श्री परिवार के सहारे नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य कर पा रहा हूँ। में माननीय राज्य सभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक जी ,महिला राज्यमंत्री श्रीमती गीता ठाकुर जी st, sc, प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र बराकोटी जी, ssi श्री नीरज भाकुनी जी , थाना इंचार्ज श्री संतोष देवरानी जी एवं समस्त पुलिस प्रशासन ,प्रोफेसर श्री नयाल सर, श्री सूरज प्रकाश डालाकोटी जी , पूर्व सभासद श्री सचिन टम्टा जी राकेश उप्रेती जी, खत्याड़ी के ग्राम प्रधान श्री कनवाल जी, का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि आप ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बड़ाई,और अपने वक्तव्य से नव आगंतुक छात्र छात्राओं एवं जय श्री कॉलेज का उत्साह वर्धन किया आप सभी अतिथियों का का में दिल से सादर धन्यवाद करना चाहता हूं सांथ ही सांथ समस्त मीडिया बंधुओं प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हु की आप सदैव जय श्री कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को जनता तक पहुचाने में अपनी प्रमुख भागेदारी निभाते हैं में आप सभी मीडिया बंधुओं आजीवन आभारी राहूगां।
चेयर मेंन भानु प्रकाश जोशी
जय श्री कॉलेज